कोंटा। पोलमपल्ली के डब्ल्यू पुल के पास आईईडी में हुए धमाके में पूर्व सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोरनापाल में उपचार करने के बाद उन्हें सुकमा रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पोलमपल्ली का पूर्व सरपंच वेट्टी बल्लू पुल के पास से गुजर रहा था तभी वहां नक्सलियों द्वारा दबाए गए आईईडी में धमाका हो गया।
जानकारी के मुताबिक सुकमा एसपी इंद्र कल्याण घायल को हेलिकाप्टर द्वारा इलाज के लिए जगदलपुर लाएंगे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए पुलिस के पास आईईडी प्लांट किया था, जिसकी चपेट में पूर्व सरपंच आ गया।