अजब प्रेम की गजब सजा, आईब्रो सहित सर के बाल हुए साफ!

ब्राजील के ड्रग डीलर प्रेमी को जब उसकी प्रेमिका ने प्यार में धोखा दिया तो प्रेमिका को सबक सिखाने के लिये उसने सरेआम सबके सामने प्रेमिका का सिर मुंडवा दिया।

प्यार में प्रेमी-प्रेमिका साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं, लेकिन ब्राजील के इस प्रेमी ने अपने प्रेमिका के साथ जो किया उसे जानकर तो किसी का भी खून खौल जाएगा। ब्राजील के ड्रग डीलर प्रेमी को जब उसकी प्रेमिका ने प्यार में धोखा दिया तो प्रेमिका को सबक सिखाने के लिये उसने सरेआम सबके सामने प्रेमिका का सिर मुंडवा दिया।

सोशल साइटस पर अपलोड हुए इस वीडियो में एक युवक के हाथ में ट्रिमर है। पहले वो लड़की के खड़े-खड़े बाल काटता है, लेकिन फिर वो उसे जबरन जमीन पर बैठा देता है। वहीं सामने से एक व्यक्ति लड़की का वीडियो बना रहा है। महिला की इस हालत पर वहां मौजूद लोग हंस रहे हैं। उनकी हंसी की आवाज वीडियो में साफ-साफ सुनाई देती है। महिला के सिर के बाल पूरी तरह काट लेने के बाद उसके प्रेमी ने लड़के से आईब्रो के बाल भी साफ करने के लिए कहा। ड्रग्स डीलर ने अपनी प्रेमिका को ये सजा इसलिए दी ताकि कोई दूसरी महिला अपने प्रेमी को धोखा देने की हिमाकत ना कर सके। इस वीडियो को ब्राजील के ड्रग डीलर गैंग ने ऑनलाइन पोस्ट किया है। आपको बता दें कि ब्राजील में ड्रग्स के धंधे से जुड़े लोग नियम तोडऩे पर चेतावनी देने के लिए सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करने की सजा देते हैं।

 

 

Check Also

प्रति घंटा कर्मचारियों के लिए दरें बढ़ाने के लिए Microsoft पूर्णकालिक कर्मचारियों को वेतन वृद्धि नहीं देगा

Microsoft Corp. ने इस वर्ष सभी पूर्णकालिक कर्मचारियों के लिए वेतन फ्रीज करने का निर्णय …