जबलपुर। भिटौनी स्टेशन के पास सोमवार सुबह सात बजे रेल फाटक केबिन में आग से की-मेन की मौत हो गई और एक रेलवेकर्मी झुलस गया। घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। इसके बाद ट्रेक पर दोनों ओर से ट्रेनों का संचालन बंद हो गया।
घटना में जान गंवाने वाले कर्मचारी का नाम हरिसिंह(58) निवासी पोसार पिपरिया जिला होशंगाबाद है, जो वर्तमान में भिटोनी रेलवे कॉलोनी में रहते थे। गेट मेन जीवन बर्मन मालकछार(29) को गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
भिटौनी स्टेशन के पास रेलवे फाटक के केबिन में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसके बाद उसमें रखे पटाखे और सेल में धमाके होने लगे। अंदर मौजूद दो रेलवे कर्मचारी बाहर निकल पाते इससे पहले आग ने केबिन को पूरी तरहे अपनी चपेट में ले लिया और बुरी तरह झुलसने से की-मेन ने वहीं दम तोड़ दिया जबकि एक एक अन्य कर्मचारी घायल हो गया।
घटना में केबल जलने से सिग्नल फेल हो गए, जिससे ट्रेक पर मौजूद ट्रेनें थम गईं। हादसे की सूचना लगते ही जबलपुर में खतरे के सायरन बजे, जिसके बाद एक्सीडेंट रीलीफ ट्रेन और मेडिकल स्टॉफ को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। आग लगने की घटना की फॉरेसिंक जांच के लिए चौकी को सील कर दिया गया है।
कोहरे में ट्रेनों को रास्ता दिखाने के लिए रखे थे पटाखे
कोहरे में ट्रेनों को रास्ता दिखाने के लिए पटाखों का इस्तेमाल किया जाता है। यही पटाखे और सेल बड़ी मात्रा में केबिन के अंदर रखे थे। शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से इनमें आग लग गई और धमाके होने लगे।