मेष (Aries)
धार्मिक यात्रा का विचार बनेगा। परिवार को समय देने से हर्ष। कार्य क्षेत्र में उत्साहपूर्वक कार्य करेंगे। आय से अधिक व्यय पर नियंत्रण की आवश्यकता।
वृषभ (Taurus)
कामकाज को व्यवस्थित कर पाएंगे। किन्तु कार्यों में जल्दबाजी न करें। वाहन सुख में कमी। बातचीत के दौरान गर्व वाली बातों से परहेज करें। योजनाओं को सुचारु रूप से लागू करना चाहेंगे।
मिथुन (Gemini)
जीवनसाथी आपकी बातों से प्रभावित। मन की बात परिवार को कहना चाहेंगे। रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत। आर्थिक पक्ष अच्छा। फालतू खर्च में कमी।
कर्क (Cancer)
अधिकारी वर्ग आपकी बातों से कम प्रभावित। कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता। रिश्तेदारों से इच्छानुसार सहयोग कम ही प्राप्त। फालतू बातों में उलझनों से बचें।
सिंह (Leo)
मानसिक चिंता में कमी। अपव्यय पर नियंत्रण। महत्वपूर्ण कार्यों को उत्साहपूर्वक करेंगे। सुख सुविधा का लाभ प्राप्त। दूसरों के कामों में अनावश्यक हस्तक्षेप न करें।
कन्या (Virgo)
संतान के कार्यों में रुचि। दूसरों की बुराई भलाई में व्यर्थ समय नष्ट न करें। महत्वपूर्ण कार्यों की प्राथमिकता से करें। नई नीति तैयार।
तुला (Libra)
रिश्तेदारों से मेलजोल बढ़ेगा। कामकाज पर अच्छा ध्यान दे पाएंगे। यात्रा सुखद। आजीविका संबंधी समस्या का समाधान प्राप्त। चापलूसों से दूरी बनी रहेगी।
वृश्चिक (Scorpio)
कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव का मन किन्तु सफलता में कमी। विरोधी सक्रिय। कुछ मामलों में उलझनें महसूस। वरिष्ठजनों से किसी बात पर सहमति कम बनेगी।
धनु (Sagittarius)
घर परिवार पर अच्छा ध्यान दे पाएंगे, कुछ बातें परिवार से शेयर करना पसंद करेंगे। गृह उपयोगी वस्तु क्रय पर विचार। यात्रा लाभदायक।
मकर (Capricorn)
कारोबार में अच्छे अवसरों की प्राप्ति। आलस्य से परहेज करें। कटुवाणी से लाभ का प्रतिशत कुछ कम हो सकता है।साझेदार के साथ मधुरता।
कुंभ (Aquarius)
कामकाज पर अच्छा ध्यान। व्यापार-व्यवसाय में उन्नाति हेतु प्रयास अच्छे। मात-पिता की सेवा काअवसर । दानादि कार्यों में रुचि।
मीन (Pisces)
परिश्रम की अधिकता से थकान। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। कार्यों में उलझनें महसूस। वरिष्ठजनों से सहयोग कम। वाणी में मधुरता की आवश्यकता।