मुंबई-मॉरीशस के प्रधानमंत्री अनिरूद्ध जगन्नाथ शुक्रवार को मुंबई आएंगे। इस दौरान वे बॉलीवुड की फिल्मों को सब्सिडी देने समेत विभिन्न मुद्दों पर महाराष्ट्र सरकार के साथ चर्चा करेंगे।
जगन्नाथ के साथ आठ अधिकारियों का दल भी आज मुंबई दौरे पर आएगा। यहां दोनों सरकारों के बीच कई समझौते होने की उम्मीद है जिससे दोनों देशों के उत्पादकों और निर्यातकों को लाभ होगा।
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंतीवार मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ सरकारी गेस्ट हाउस सहयाद्रि में मुलाकात करेंगे। इसमें दोनों सरकारों के अधिकारियों के अलावा 100 अन्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।