आठ लाख की रंगदारी, नहीं तो मौत की धमकी

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के समस्तीपुर रेल मंडल मंत्री विश्वमोहन सिंह से उनके सरकारी मोबाइल पर आठ लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मोबाइल पर उन्हें रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंडल पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के नरकटियागंज स्टेशन पर गार्ड व ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के समस्तीपुर रेल मंडल मंत्री विश्वमोहन सिंह से 15 नवंबर को बेतिया जेल गेट पर रुपये पहुंचाने को कहा गया है। मोबाइल पर बात करने के बाद बदमाशों ने मैसेज भी भेजा। उसमें लिखा था कि रुपये नहीं देने पर कुत्ते की तरह दौड़ा-दौड़ा कर मार देंगे।
घटना की बाबत एफआइआर दर्ज करा दी गई है। मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने इसे गंभीर मामला बताया है

Check Also

बिहार के बक्सर में होगा बुलेट ट्रेन का स्टॉपेज ,दिल्ली तक का सफर महज छह घंटे में होगा पूरा

बिहार से दिल्ली जाने के लिए भारतीय रेलवे एक बड़ी सौगात लोगों को देने वाली …