आतंकवाद के खिलाफ एक और सत्याग्रह

p1450322 p1450305 p1450323 p1450325 p1450327 p1450328 p1450329लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे गाँधी प्रतिमा हजरतगंज मे आतंकवाद के खिलाफ ३ माह पूर्व गठित संस्था सत्याग्रह फाउंडेशन ने अपनी आवाज़ बुलंद की| सभा मे मौजूद सभी लोगों ने हिंदुस्तान के साथ साथ पूरी धरती से आतंकवाद के सफाए के लिए हाँथो मे तिरंगा लिए हुए हल्ला बोला, जब इंडिया जंक्शन के संवाददाता ने सत्या गृह फाउंडेशन के पदाधिकारी खालिद आज़मी से यह जानना चाहा की इसका मुख्य मकसद क्या है तो उन्होंने कहा कि “आतंकवाद का कोई रूप नहीं होता कोई धर्म नहीं होता” उन्होंने यह भी कहा की आतंकवाद धरती पर एक नासूर बन गया है और आज ६ दिसम्बर को काल अध्याय के नाम से भी जाना जाता है इसलिए उन्होंने आज का ही दिन चुना और समाज की कुरीतियों और बुराईयों के खिलाफ कमर कसी | क्योंकि आए दिन आतंकवादी घटनाये घटित होती रहती है जिससे काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है और गरीबों का हक़ उनसे छिना जा रहा है | अब इसको जड़ से ख़त्म करने का समय आ गया है व सत्याग्रह फाउंडेशन आगे भी इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करता रहेगा |

सत्या ग्रह फाउंडेशन के प्रथम आयोजन मे सैकड़ो लोगो सामिल हुए | कार्यक्रम मे मोजूद मुख्य रूप से नवाब कंवर किशोर, संतोष श्रीवास्तव, खालिद आज़मी, मोहम्मद सलाउद्दीन, नरेश बाल्मीकि, सलमान कदीर, मनु सिंह मनीषा एवं डॉ. उमंग खन्ना मोजूद रहे |

रिपोर्टरज्वाला यादव लखनऊ

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …