आतंकियों से मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद

J&K.  जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. आतंकियों के साथ ये मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर के सोपोर के मारवाल के जंगलों में हुआ. सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आतंकियों की तलाश जारी है.

शहीद पुलिसकर्मी एसओजी के कॉन्स्टेबल मोहम्मद शफी थे. सुरक्षाकर्मी पूरे इलाके में तलाशी कर रहे हैं. कई आतंकियों के जंगल के इस इलाके में छुपे होने की आशंका है. जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों आतंकी हमलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आतंकी हमलों के जरिए बदला लेने की तैयारी में है. इसके मद्देनजर तमाम सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी बढ़ा दी है. आतंकी तत्वों के खिलाफ जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

 

Check Also

अखिलेश प्रसाद मौर्य हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल

जब उनसे यह पूछा गया कि तो क्या आप आरसीपी सिंह को नौकरी देंगे? इसके …