अब शॉपिंग करना हुआ आसान, आधार नम्बर से होगी खरीददारी

कानपुर:  अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो अब बनवा लीजिए क्योंकि केंद्र सरकार इसे अब डेबिट कार्ड और ई-वॉलेट का विकल्प बनाने जा रही है। जब यह विकल्प बन जाएगा तो फिर आधार कार्ड से लिंक आपके बैंक खाते से लेन-देन होने लगेगा। इसके लिए एप तैयार किया जाएगा जिसके जरिए आप किसी भी दुकान पर अपना आधार नंबर बताकर और अंगुली का छाप लगाकर सामान की खरीदारी कर सकेंगे। इसके बाद आपके बैंक खाते से ही भुगतान होने लगेगा। इतना ही नहीं इससे आप माइक्रो एटीएम से पैसे भी निकाल सकेंगे। अगर यह सुविधा अभी लागू हो तो 39 लाख लोग अपने आधार नंबर का उपयोग सामानों की खरीदारी कर सकते हैं।

सरकार अब कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए अब आधार नंबर पर आधारित भुगतान की प्रणाली को विकसित करने का संकेत सरकार ने दिया है। यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी अब इस दिशा में काम रही है। जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध होने की उम्मीद है। ऐसे में अब जिला प्रशासन की कोशिश है कि शत प्रतिशत लोगों के आधार कार्ड बनवा दिए जाएं। जिले की आबादी करीब 47 लाख है लेकिन अभी तक 39,07, 332 लोगों का ही आधार कार्ड बन पाया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आधार कार्ड बना रही एजेंसियों से कहा है कि वे कार्ड बनाने के लिए जरूरत पड़े तो शिविर लगाएं। लोगों को कार्ड बनाने के लिए जागरूक करें ताकि शत प्रतिशत लोगों के कार्ड बन जाएं।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …