आखिर आधी दाढ़ी वाले इस लड़के की तस्वीर क्यों हो रही है वायरल?

दाढ़ी रखना इन दिनों ट्रेंड में है। लोग अलग-अलग स्टाइल की दाढ़ी रख रहे हैं। लेकिन एक ऐसा भी शख्स है, जो दाढ़ी रखता भी है और नहीं भी।
@PzCoop ट्विटर हैंडल से कुछ रोज पहले एक पोल के जरिए ये सवाल पूछा गया, ‘क्या मुझे दाढ़ी बनानी चाहिए?’
इस पोल का नतीजा टाई रहा। यानी आधे लोगों ने दाढ़ी बनवाने के लिए हां कहा, जबकि आधे लोगों ने ना।
@PzCoop ने इस पोल के स्क्रीनशॉट के साथ अपनी ऐसी तस्वीर अपलोड की। इस तस्वीर में उनके चेहरे की आधी दाढ़ी शेव की हुई थी, जबकि बाकी दाढ़ी बिना शेव की हुई थी।
कूप नाम के इस ट्विटर यूजर की आधी बनी दाढ़ी ट्विटर पर चर्चा का विषय बन गई।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …