विंटर्स में जूतों को खास देखभाल की जरूरत होती है. जूतों को सेफ रखने वाला स्प्रे या वैक्स आपके जूतों की उम्र बढ़ा सकता है.
रेड चीफ के डिजाइन एंड डिजिटल मार्केटिंग के डिप्टी जनरल मैनेजर बरुन प्रभाकर ने विंटर्स में जूतों को सेफ रखने के कुछ सुझाव दिए हैं जो इस प्रकार हैं :
- विंटर्स आने पर जूतों को सेफ रखना बेहद जरूरी है. आप जूतों के ऊपर स्प्रे लगाकर उसे सेफ रख सकते हैं.
- घर आते ही जूतों को नमी से बचाने के लिए ब्रश या पेपर के कागज से साफ करें.
- चमड़े के जूतों पर शू वैक्स से पॉलिश करना न भूलें. ये जूतों की चमक बरकरार रखता है. अगर आप एक हफ्ते से ज्यादा समय से जूते नहीं पहन रहे हैं तो फिर इसे मोटे कागज या बॉक्स से ढक कर रखें.
- जूतों पर पड़े दाग-धब्बे हटाने के लिए विनेगर (सिरका) का इस्तेमाल कर रूई से रगड़कर छुड़ाएं.
- जूतों को पहनने से पहले अपने पैरों को जरूर साफ कर लें क्योंकि नमी से इनके अंदर फफूंद लग सकने या जूते खराब होने की आशंका होती है.
- हल्की नमी होने पर जूतों को रेडिएटर या हीटर से नहीं सुखाना चाहिए क्योंकि इससे जूते फट सकते हैं.