सितारगंज: एक किशोरी के परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक व्यक्ति के कब्जे में हैं। वे जबरन उसकी पुत्री का विवाह करा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप ठाकुर नगर निवासी एक व्यक्ति ने नानकमत्ता पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को प्रताप तालुकदार और मनु तालुकदार निवासी बंगाली कालोनी नानकमत्ता 31 मार्च 2016 को भगा ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और पाक्सो एक्ट का केस दर्ज किया था। इस मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में पेश कर दिया है। इसके बाद भी आरोपी उसकी पुत्री को अपने कब्जे में रखे हुए हैं। आरोप है कि उसकी अपहृत पुत्री की शादी करना चाहते हैं। आरोपी उसकी पुत्री से मिलने भी नहीं दे रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।