छापेमारी का नेतृत्व आयकर अनुसंधान विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रणव कुमार कोले कर रहे थे। छापेमारी में रांची, बोकारो और कोलकाता के 80 से ज्यादा अफसर शामिल हैं।
रांची। आयकर चोरी के मामले में आयकर अनुसंधान विभाग की टीम ने आर्किड अस्पताल और इसके पार्टनरों, चिकित्सकों, दवा सप्लायरों के 30 ठिकानों पर गुरुवार को एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी रांची के अलावा बोकारो और कोलकाता में की गई है। छापेमारी का नेतृत्व आयकर अनुसंधान विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रणव कुमार कोले कर रहे थे। छापेमारी में रांची, बोकारो और कोलकाता के 80 से ज्यादा अफसर शामिल हैं। छापे के दौरान रुपयों के अलावा बैंक से जुड़े कागजात और अन्य व्यावसायिक दस्तावेज मिले हैं। यह भी पता चला है कि आर्किड से जुड़े लोगों ने करोड़ों रुपये का व्यवसाय किया है लेकिन उस अनुरूप आयकर का भुगतान नहीं किया गया। पड़ताल अभी जारी है। इसके बाद कुछ और तथ्य सामने आएंगे। छापे में 10 लाख रुपये नकद, 80 से ज्यादा बैंक खाते, 10 से ज्यादा बैंक लॉकर, करोड़ों रुपये के कारोबार के दस्तावेज और कच्चे कागज पर किए गए व्यवसाय के कागजात।