नई दिल्ली।
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा बेशक अपने लिंकअप की खबर पर कुछ ना कहें लेकिन इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते। हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी जमकर उठीं। अब इनके बीच क्या चल रहा है ये तो यही जाने लेकिन आलिया के दोस्त वरूण धवन ने बताया है कि दुबई के रहने वाले अली (दंडारकर) को भी आलिया डेट कर चुकी हैं।
जी हां वरुण ने ‘कॉफी विद करण’ में इस बात का खुलासा किया। वरुण ने कहा आलिया दुबई के रहने वाले अली को डेट कर रही थीं। हालांकि आलिया ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया कि उनका कोई ब्वॉयफ्रेंड है। लेकिन वरुण के खुलासे से यह बात साबित हो गई है कि अली को आलिया से बेहद प्यार है। हाल ही में अली एक बार फिर से उनकी जिंदगी में वापसी कर चुका है। ऐसा लगता है कि अली का चैप्टर अब खत्म हो चुका है क्योंकि वरुण ने कहा कि वो उन्हें पहले डेट कर रही थी।
आलिया की फिल्मों से ज्यादा उनके अफेयर के किस्से बॉलीवुड के गलियारे में गोते हैं। ऐसी खबर है कि जब से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है तबसे वो वरुण धवन, अर्जुन कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर चुकी हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने हमेशा यही कहा है कि उनका सभी के साथ दोस्ती का रिश्ता है।
‘जुड़वां 2’ में वरुण धवन के साथ ये एक्ट्रेसेस करेंगी रोमांस-
करण इस बात को जानना चाहते थे कि उनके शो पर आए दोनों मेहमान वरुण धवन और अर्जुन
कपूर ने क्या कभी आलिया को डेट किया है। इस पर दोनों ने ही इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके काम की वजह से उनके पास आलिया के साथ कनेक्ट होने के लिए पर्याप्त समय नहीं था। जिसकी वजह से उनके बीच गैप आ गया। वरुण ने कहा कि क्योंकि मैंने आलिया के साथ कई फिल्मों में काम किया है इसी वजह से लिंकअप की खबरें बढ़ी हैं। वो हम दोनों के लिए सिर्फ दोस्त है।