रांची- एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को दो घूसखोरों को अरेस्ट किया है। एसीबी की टीम ने चक्रधरपुर स्थित वाटरवेज डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शैलेंद्र मंडल को एक लाख रुपए घूस लेते अरेस्ट किया। वहीं हजारीबाग के ब्लॉक एग्रीकल्
चर आॅफिसर उमाशंकर प्रसाद को दस हजार रुपए घूस लेते अरेस्ट किया है।

डोभा निर्माण का बिल पास कराने ले रहे थे घूस…
– ऑफिसर इचाक स्थित एक गांव के मुखिया से डोभा निर्माण का बिल पास कराने के एवज में घू
स की रकम ले रहे थे।
स की रकम ले रहे थे।
– एसीबी के डीएसपी अमर पांडेय ने बताया कि एसीबी की टीम ने दोनों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।