इंटरनेट पर छाई ये नेपाली सब्जीवाली

काठमांडू. नेपाल में सब्जी बेचने वाली एक लड़की इन दिनों चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उसकी फोटोज वायरल हो रही हैं। लोग उसकी खूबसूरती और मेहनत के कायल हुए जा रहे हैं। अभी हाल में इसी तरह पाकिस्तानी चायवाले की फोटोज वायरल हुई थीं और वो इंटरनेट सेलिब्रिटी बन गया था।
नेपाली फोटोग्राफर ने पोस्ट की थीं फोटोज…
– फोटोग्राफर रूपचंद्र महाराजन ने नेपाल के लोकल मार्केट में सब्जी बेचती इस लड़की की फोटोज क्लिक की थी।
– फोटोग्राफर ने जैसे ही इंटरनेट पर इसकी फोटोज पोस्ट कीं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
– उसकी एक फोटो सब्जी मार्केट की है। जबकि दूसरी में वो गोरखा और चितवन के बीच बने फिशलिंग सस्पेंशन ब्रिज पर नजर आ रही।
– हैशटैग #Tarkariwali के साथ लोग इसकी फोटोज शेयर कर रहे हैं और इसकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।

Check Also

देश में दुर्लभ प्रजाति का सफेद गिद्ध कानपुर में मिला, लोग हैरान

देश में गिद्ध विलुप्त श्रेणी में आ गए हैं, सरकार इनके संरक्षण के लिए कई …