अगर आपको भी आज तक ऐसा ही लगता था कि सिर्फ इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल के ही टॉयलेट्स इस दुनिया में मौजूद हैं, तो आप गलत हैं।
सोशल साइट्स पर ऐसी कई अजीबोगरीब टॉयलेट्स की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
कुछ स्टाइलिश तो कुछ बेहद अजीब…
इन टॉयलेट्स को देखकर आप भी चौंक जाएंगे। इनमें से कुछ दिखने में काफी स्टाइलिश है, तो कुछ इतने अजीबोगरीब हैं कि उनपर विश्वास नहीं कर पाना मुश्किल है। जापान में इंसानों की शेप वाले टॉयलेट्स काफी फेमस हैं। इन टॉयलेट्स को देखना जितना अजीब है, शायद यूज करना उससे भी ज्यादा अजीब होता होगा। वहीं स्विट्जरलैंड में तो सड़क के बीचोंबीच ट्रांसपेरेंट पब्लिक टॉयलेट बनाया गया है।
अच्छी बात ये है कि अंदर बैठे शख्स को तो बाहर की हर चीज नजर आएगी लेकिन बाहर वालों को अंदर कुछ नहीं दिख पाएगा।