इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा: शादी में शरीक होने आ रहा परिवार उजड़ा

कानपुर- में हुए इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे का सीवान का एक परिवार भी शिकार हुआ है.
सीवान के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के हकमा गांव निवासी सुबोध सिंह अपने परिवार के साथ इंदौर से पटना एक शादी समारोह में शिरकत करने आ रहे थे. हादसे में उनकी पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत की सूचना है.
हालांकि सुबोध सिंह का परिवार इंदौर में ही रहता है लेकिन जब से उनके पैतृक गांव के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली है तब से पूरे गांव में शोक की लहर है. उनके घर के आसपास के लोग काफी आहत और सदमे में हैं.
सुबोध सिंह के पड़ोसियों की मानें तो सुबोध सिंह कि पत्नी रत्निका सिंह समेत उनकी छोटी बेटी श्रेहा कुमारी कि मौत हो चुकी है और बड़ी बेटी कि तलाश जारी है.

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …