इंटनरेनशनल .फ्लोरिडा में एक दिल दहला देने वाला सामने आया है। यहां एक 19 वर्षीय युवक के दिमाग पर अचानक ही एक धुन सवार हुई कि उसने न सिर्फ एक कपल का मर्डर किया, बल्कि एक का चेहरा भी चबाकर खा गया। इतना ही नहीं, आरोपी ने ही फोन कर पुलिस को इसकी सूचना भी दी।
अचानक दिमाग पर शैतान सवार हो गया…
– आरोपी की पहचान 19 वर्षीय ऑस्टिन हरौफ के रूप में हुई है।
– 24 अक्टूबर को ऑस्टिन के दिमाग पर अचानक ही शैतान सवार हो गया।
– एक रेस्टोरोंट से नाश्ता करने के बाद ऑस्टिन घर के लिए रवाना हुआ था।
– इसी दौरान रास्ते में उसकी नजर एक गैरेज में काम कर रहे जॉन स्टीवन्स (59) और उनकी पत्नी मिशेल (53) पर पड़ी।
– गैरेज में घुसते ही ऑस्टिन ने जॉन के पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद वह मिशेल पर टूट पड़ा और उन पर चाकू के ताबड़तोड़ वार कर दिए।
– ऑस्टिन यहीं नहीं रुका, इसके बाद उसने जॉन का चेहरा चबाना शुरू कर दिया।
– 24 अक्टूबर को ऑस्टिन के दिमाग पर अचानक ही शैतान सवार हो गया।
– एक रेस्टोरोंट से नाश्ता करने के बाद ऑस्टिन घर के लिए रवाना हुआ था।
– इसी दौरान रास्ते में उसकी नजर एक गैरेज में काम कर रहे जॉन स्टीवन्स (59) और उनकी पत्नी मिशेल (53) पर पड़ी।
– गैरेज में घुसते ही ऑस्टिन ने जॉन के पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद वह मिशेल पर टूट पड़ा और उन पर चाकू के ताबड़तोड़ वार कर दिए।
– ऑस्टिन यहीं नहीं रुका, इसके बाद उसने जॉन का चेहरा चबाना शुरू कर दिया।
पुलिस से कहा, ‘मैंने कुछ बुरी चीज खा ली है…’
– सिर्फ इतना ही नहीं, जॉन का चेहरा खा लेने के बाद ऑस्टिन ने गैरेज से ही पुलिस को फोन किया।
– ऑस्टिल ने फोन पर कहा, ‘प्लीज मेरी मदद करो, मैंने कुछ बुरी चीज खा ली है।’
– इस पर पुलिस ने पूछा क्या? तो ऑस्टिन ने जवाब दिया ‘इंसान’।
– ऑस्टिन की यह बात सुनकर पुलिस भी चौंक उठी और तुरंत मौके पर पहुंची।
– पुलिस के अनुसार, ऑस्टिन ने जॉन का चेहरा इतना बुरी तरह चबाया था कि उन्हें देखना भी मुश्किल हो रहा था।
– हालांकि, ऑस्टिन को अरेस्ट करने में पुलिस को दिक्कत नहीं हुई, क्योंकि इस समय भी वह गैरेज में मौजूद था और उसका मुंह खून से सना हुआ था।
– ऑस्टिन के खिलाफ पुलिस ने सारे सबूत जुटाकर कोर्ट में पेश कर दिए हैं।
– सिर्फ इतना ही नहीं, जॉन का चेहरा खा लेने के बाद ऑस्टिन ने गैरेज से ही पुलिस को फोन किया।
– ऑस्टिल ने फोन पर कहा, ‘प्लीज मेरी मदद करो, मैंने कुछ बुरी चीज खा ली है।’
– इस पर पुलिस ने पूछा क्या? तो ऑस्टिन ने जवाब दिया ‘इंसान’।
– ऑस्टिन की यह बात सुनकर पुलिस भी चौंक उठी और तुरंत मौके पर पहुंची।
– पुलिस के अनुसार, ऑस्टिन ने जॉन का चेहरा इतना बुरी तरह चबाया था कि उन्हें देखना भी मुश्किल हो रहा था।
– हालांकि, ऑस्टिन को अरेस्ट करने में पुलिस को दिक्कत नहीं हुई, क्योंकि इस समय भी वह गैरेज में मौजूद था और उसका मुंह खून से सना हुआ था।
– ऑस्टिन के खिलाफ पुलिस ने सारे सबूत जुटाकर कोर्ट में पेश कर दिए हैं।