इजरायल के राष्ट्रपति की भारत यात्रा 15 से

यरूशलम, प्रेट्र। इजरायल के राष्ट्रपति रेउवेन रिवलिन 15 नवंबर को अपनी छह दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सुरक्षा, शिक्षा, साइबर, ऊर्जा, जल एवं कृषि के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना है। राष्ट्रपति के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा।

विश्वस्त सूत्रों ने कहा कि भारत यात्रा के दौरान रिवलिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन एवं अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। शीर्ष नेताओं के साथ उनकी मुलाकात 15 नवंबर को होगी। उनका दौरा 15 से 20 नवंबर तक चलेगा।

दोनों देशों के बीच 1992 में कूटनीतिक संबंध स्थापित होने के बाद रिवलिन भारत आने वाले दूसरे इजरायली राष्ट्रपति होंगे। 20 वर्ष पहले 1996-97 में पूर्व राष्ट्रपति एजेर वेइजमैन भारत आए थे। रिवलिन के साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल में कारोबार और शिक्षा जगत के प्रमुख लोग शामिल होंगे।

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …