इन संकेतों को न करें इग्नोर, महिलाओं में बढ़ रही है ये प्रॉब्लम

cancer_in_women2_14777280 cancer_in_women_147772806 cancer_in_women3_14777280 cancer_in_women4_14777280 cancer_in_women6_14777280-1cancer_in_women5_14777280हेल्थ। ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे सामान्‍य कैंसर है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन की रिपोर्ट के मुताबिक हमारे देश में इसके केसेस तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि 45 की उम्र पार करने वाली महिलाओं में यह कैंसर ज्यादा देखने को मिलता है, लेकिन 30 की उम्र के बाद से ही महिलाओं में इसका खतरा बढ़ जाता है।

जल्दी पहचान बेहतर है
डॉक्टर्स के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती संकेतों को पहचानकर पहली स्टेज में ही इलाज शुरू कर दिया जाए, तो पेशेंट के ठीक होने की उम्मीद 80% से ज्यादा होती है। दूसरे स्टेज में इलाज शुरू होने पर 60-70% तक महिलाएं ठीक हो जाती हैं। तीसरे या चौथे स्टेज में इसका पता लगने पर प्रॉब्लम को कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो चुका होता है। इसलिए ब्रेस्ट कैंसर के संकेतों को पहचानना जरूरी है। अपोलो इंद्रप्रस्थ हॉस्पिटल, दिल्ली के सीनियर कंसल्टेंट (सर्जिकल ऑन्कोलॉजी एंड रोबॉटिक) डॉ. समीर कॉल बता रहे हैं ब्रेस्ट कैंसर के कॉमन संकेतों के बारे में।

Check Also

क्या आप भी रात को ऑन रखते हैं WIFI हो सकता है आपके लिए खतरा

कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ गया …