इवेंट में इस अंदाज में पहुंचीं श्रीदेवी अपनी बेटियों के साथ

मुंबई में शनिवार को बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल इंडिया का आयोजन किया गया था। इवेंट में श्रीदेवी अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ पहुंचीं। इस दौरान जाह्नवी जहां ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में दिखीं तो वहीं खुशी ब्लैक टॉप और रिप्ड जीन्स में नजर आईं। इवेंट में शाहरुख खान, सचिन तेंडुलकर, सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, मंदिरा बेदी, सोफी चौधरी, सोनाली बेन्द्रे समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए। क्या है ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल…
 ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल इंडिया फेस्टिवल में कोल्डप्ले, जे-जेड, डेमी लोवाटो एवं द वैंप्स, शाहरुख खान, एआर रहमान, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ समेत कई बॉलीवुड और ग्लोबल सेलेब्रिटी मौजूद थे। ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल एजुकेशन, जेंडर इक्वेलिटी, क्लीन वाटर और सेनिटेशन (स्वच्छता) जैसे कई क्षेत्रों में असर डालने पर फोकस करता है।

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …