
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी बेटी मीशा के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं और उसका पूरा ख्याल रख रहे हैं। हाल ही में वो पत्नी मीरा और बेटी मीशा के साथ छुट्टियां बिताने बाहर गए थे और अब लौट आए हैं।
तीनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस मौके पर शाहिद एक बार फिर अपनी बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नजर आए। उन्होंने मजबूती से मीशा को अपनी गोद में छिपा रखा था, ताकि कोई तस्वीर ना ले सके।
वहीं पत्नी मीरा ‘सुपर मॉम’ की तरह उन्हें लीड करती दिखीं। हालांकि मां बनने के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया है। उन्होंने 26 अगस्त को मीशा को जन्म दिया था। बेटी का नाम दोनों ने अपने नामों को मिलाकर रखा है।
शाहिद ने अपनी बेटी के बारे में कहा था कि वो उनकी ताकत है और वो उसके लिए लड़ भी सकते हैं। शाहिद अपनी बेटी के लिए जो भी करना चाहते हैं, बेस्ट करना चाहते हैं। वहीं उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें ‘रंगून’ और ‘पद्मावती’ शामिल हैं।