दिमाग तेज करना है तो इस उम्र के बाद बनें मां………………..

लॉस एंजिलस: यूं तो कहते हैं कि 30 के बाद मां बनने पर कई तरह की दिक्कतें होती हैं लेकिन एक रिसर्च के मुताबिक, दिमाग तेज करना है तो 35 की उम्र के बाद बनें मां.

images-23

क्या कहती है नई स्टडी
नई स्टडी के मुताबिक, यदि कोई महिला अपने अंतिम बच्चे को 35 साल की उम्र के बाद जन्म देती है तो मीनोपोज के बाद उस महिला का माइंड शार्प हो जाता है. रिसर्च के अनुसार,10 साल से ज्यादा समय तक हार्मोन आधारित कंट्रासेप्शंस का सेवन करने वालों या 13 साल से कम उम्र में जिन महिलाओं के पीरियड्स शुरू हुए हों उनके साथ भी ऐसा ही होता है.

पहली बार हुई है ऐसी रिसर्च
अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया की सहायक प्रोफेसर रूख्साना करीम ने कहा कि अंतिम प्रेग्नेंसी के वक्त उम्र के संबंध में यह पहली स्टडी है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
करीम ने कहा, रिसर्च के नतीजों के अनुसार हम महिलाओं को यह नहीं कहेंगे कि वे फैमिली प्लानिंग के लिए 35 साल की उम्र तक इंतजार करें लेकिन हमें इस बात के सबूत मिले हैं जो बताते हैं कि देर से प्रेग्नेंसी करने का माइंड पर पॉजिटिव इफेक्ट होता है.

रिसर्च की जरूरी बातें
रिसर्च के अनुसार, 35 साल की उम्र के बाद अंतिम प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं की याददाश्त मीनोपोज के बाद बढ़ जाती है. 24 साल की उम्र या उसके बाद पहला गर्भधारण करने वाली महिलाओं का काम करने का तरीका बेहतर होता है और ऐसी महिलाएं समस्याओं को बेहतर तरीके से सुलझा पाती हैं.

Check Also

वजन बढ़ाने के लिए काली या पीली किशमिश ?

स्वस्थ रहने के लिए रोज सुबह सूखे मेवे खाने की सलाह दी जाती है। इसमें …