इस बार पार्टियां ‘थाली’ और ‘कैमरे’ पर मांगेंगी वोट

प्रदेश में होने जा रहे विधान सभा चुनाव में कई छोटे दलों के चुनाव निशान इस बार बदले हुए रहेंगे। पीस पार्टी इस बार कांच के गिलास चुनाव निशान पर लड़ेगी। इससे पहले वर्ष 2012 का विधान सभा और 2009 व 2014 का लोकसभा चुनाव पीस पार्टी ने सीलिंग फैन चुनाव निशान पर लड़ा था।

 

 

13 दिसम्बर को केन्द्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने के लिए ड्रा किया था। इसी ड्रा में अपना दल के कृष्णा पटेल धड़े से कप प्लेट चुनाव निशान छिन कर अनुप्रिया पटेल की सरपरस्ती वाले अपना दल एस (सोनेलाल) को आवंटित कर दिया गया था।

 

इसी तरह पहली बार चुनाव में उतरी लोक गठबंधन पार्टी को मोमबत्ती, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी को बैटसमैन, जन कल्याण पार्टी को गैस सिलेण्डर, सर्वोदय भारत पार्टी को कैमरा, निर्बल इण्डिया शोषित हमारा आम दल को भोजन वाली थाली, भारत राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक पार्टी को जूता चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी को गैस स्टोव, हमारी अपनी पार्टी को अंगूठी, राष्ट्रीय आमजन सेवा पार्टी को टेलीफोन, राष्ट्रीय शहरी विकास पार्टी को दूरबीन, हाकिम अपना पार्टी को हाकी बाल चुनाव निशान आवंटित हुआ है।

 

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …