नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नोटबंदी के बाद आ रहीं दिक्कतों के बावजूद देश के लोगों का साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया। पीएम ने कई ट्वीट किए। इनमें से एक में कहा- करप्शन, ब्लैकमनी और टेररिज्म के खिलाफ यज्ञ में खुले दिल से साथ देने के लिए देश का शुक्रिया। मोदी ने कहा- सरकार के इस फैसले से किसान, कारोबारियों और मजदूरों को काफी फायदा होगा।

और क्या पीएम ने…
– संसद से सड़क तक अपोजिशन मोदी सरकार के फैसले का विरोध कर रहा है। लेकिन सरकार साफ कर चुकी है कि फैसला किसी भी हाल में वापस नहीं लिया जाएगा।
– मोदी ने ट्वीट में कहा- सरकार के इस फैसले से किसान, कारोबारियों और मजदूरों को काफी फायदा होगा, क्योंकि यही लोग हमारे देश की इकोनाॅमी की रीढ़ की हड्डी हैं। मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि सरकार लोगों की तकलीफों को कम करने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन ये थोड़े समय की परेशानी भविष्य में देश को फायदा देगी।
– पीएम ने कहा, “अब ज्यादा वक्त तक करप्शन और ब्लैकमनी गांव के लोगों की प्रोग्रेस को नहीं रोक पाएंगे। हमारे गांवों को उनका हक मिलना ही चाहिए। कैशलेस इकोनॉमी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का अपनाने का हमारे पास ये ऐतिहासिक मौका है।”
– ट्वीट में मोदी ने कहा, “आइए, साथ मिलकर ये देश ब्लैकमनी को हराए। इससे गरीब, लोअर मिडल क्लास, मिडल क्लास और आने वाली पीढ़ी को फायदा होगा।”
– मोदी ने ट्वीट में कहा- सरकार के इस फैसले से किसान, कारोबारियों और मजदूरों को काफी फायदा होगा, क्योंकि यही लोग हमारे देश की इकोनाॅमी की रीढ़ की हड्डी हैं। मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि सरकार लोगों की तकलीफों को कम करने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन ये थोड़े समय की परेशानी भविष्य में देश को फायदा देगी।
– पीएम ने कहा, “अब ज्यादा वक्त तक करप्शन और ब्लैकमनी गांव के लोगों की प्रोग्रेस को नहीं रोक पाएंगे। हमारे गांवों को उनका हक मिलना ही चाहिए। कैशलेस इकोनॉमी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का अपनाने का हमारे पास ये ऐतिहासिक मौका है।”
– ट्वीट में मोदी ने कहा, “आइए, साथ मिलकर ये देश ब्लैकमनी को हराए। इससे गरीब, लोअर मिडल क्लास, मिडल क्लास और आने वाली पीढ़ी को फायदा होगा।”
ठीक एक महीने पर मोदी ने किया था नोटबंदी का एेलान
– ठीक एक महीने पहले यानी 8 नवंबर को मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 500 और 1000 के नोट बंद करने का एलान किया था। हालांकि, कुछ जगहों पर इनके चलने और पुराने नोट बैंकों से एक्सचेंज कराने की छूट भी दी गई थी।
– मोदी ने कहा था देश को करप्शन और ब्लैकमनी से छुटकारा दिलाने के लिए वो ये कदम उठा रहे हैं। पीएम ने कहा था- मैं देश से 50 दिन मदद मांगता हूं।
– इसके बाद से बैंकों और एटीएम्स के बाहर लंबी लाइनें लगना शुरू हो गईं। अपोजिशन ने कहा- नोटबंदी से लोग लाइनों में मर रहे हैं। सरकार माफी मांगे।
– सरकार टस से मस नहीं हुई। पीएम ने कहा- विरोध वो कर रहे हैं जिन्हें काला धन ठिकाने लगाने के मौका नहीं मिला।
– मोदी ने कहा था देश को करप्शन और ब्लैकमनी से छुटकारा दिलाने के लिए वो ये कदम उठा रहे हैं। पीएम ने कहा था- मैं देश से 50 दिन मदद मांगता हूं।
– इसके बाद से बैंकों और एटीएम्स के बाहर लंबी लाइनें लगना शुरू हो गईं। अपोजिशन ने कहा- नोटबंदी से लोग लाइनों में मर रहे हैं। सरकार माफी मांगे।
– सरकार टस से मस नहीं हुई। पीएम ने कहा- विरोध वो कर रहे हैं जिन्हें काला धन ठिकाने लगाने के मौका नहीं मिला।