उग्रवादी संगठन जेपीसी ने कंम्पनी बंद करने की दी धमकी

हजारीबाग। उग्रवादी संगठन जेपीसी ने पुलिस को चुनौती देते हुए सोमवार रात चरही थाना से सिर्फ सौ मीटर दूर चरही-घाटो सड़क निर्माण में लगी कंपनी क्लासिक कोल इंजी कॉम की साइट पर काम बंद करा दिया। धमकी दी कि उनसे पूछे बगैर काम शुरू किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को थाना प्रभारी ने दलबल के साथ साइट का दौरा किया और कहा कि शीघ्र ही उग्र्रवादियों को दबोच लिया जाएगा।

रविवार को रामगढ़ में बंद कराया था रेललाइन निर्माण
इससे पहले रविवार रात को जेपीसी ने रामगढ़ में रेललाइन निर्माण में लगी तीन कंपनियों के बेस कैंप पर हमला कर काम बंद करा दिया था। दोनों मामले रंगदारी से जुड़े बताए जा रहे हैं।

सभी के मोबाइल नंबर ले गए
बताया जाता है कि सोमवार की रात लगभग 12 बजे डेढ़ से दो दर्जन की संख्या में जेपीसी के बलजीत दस्ते के सशस्त्र उग्र्रवादी क्लासिक कोल इंजी कंपनी की साइट पर पहुंचे। ऑपरेटर व मजदूरों को जगाया और बगल में स्थित तलाब के समीप ले गए। उग्रवादी कंपनी के प्रबंधक और इंचार्ज को खोज रहे थे। उग्रवादियों ने सभी के मोबाइल नंबर लिए और धमकी देते हुए चले गए।

पुलिस ने लिया जायजा
मजदूरों ने कैंप लौटने के बाद साइट इंचार्ज को घटना के बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विजय करकेïट्टा ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।

मामले की जांच की जा रही है। कंपनी को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी – सहदेव साव, डीएसपी सीसीआर, हजारीबाग।

Check Also

बारिश

चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात

रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …