सोशल मीडिया ने उग्रवाद से निपटने के लिए बनाई नई रणनीति………………

प्रमुख वैश्विक तकनीकी कंपनियों ने उग्रवाद को बढ़ावा देने वाली ऑनलाइन सामग्री के प्रचार-प्रसार को रोकने के संयुक्त तौर पर एक नया प्रोग्राम शुरु किया है। ये ट्विटर, फ़ेसबुक, यू ट्यूब और माइक्रोसॉफ्ट का प्रोग्राम है। जैसे ही ट्विटर, फ़ेसबुक, यू ट्यूब और माइक्रोसॉफ्ट किसी भी संदेहास्पद सामग्री की पहचान करेंगे, वो इसे एक विशेष डिजिटल सिग्नेचर यानी डिजिटल पहचान दे देगा।

how-to-create-facebook-account-tutorial
इससे तुंरत ही एक चेतावनी जारी होगी और ये सभी कंपनी तेजी से ये जांच करेंगी कि उनकी फ़ीड या टाइमलाइन में कही ये आपत्तिजनक डाटा तो नहीं है, और यदि है तो उसे तत्काल डिलीट कर दें। ये प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमेटिड नहीं होगी, ताकि कहीं ग़लती से पत्रकारों की ओर से प्रोमोट की गई सामग्री जिसमें हिंसक घटना रिपोर्ट की गई है, वो सामग्री डिलीट न हो जाए।

Check Also

35 हज़ार में ख़रीद सकते है i phone 14

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 14 या iPhone 14 Plus …