जमशेदपुर. झारखंड के जमशेदपुर से करीब 40 किमी दूर बोड़ाम में चार साल की एक बच्ची की क्रूरता के साथ हत्या कर दी गई। बच्ची के दोनों हाथ काट दिए थे और आंखें फोड़ दी। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाने के बाद एक एसआई को पेड़ से बांध कर उसे पीट दिया।
क्या है मामला…
-ग्रामीण इस बात से आक्रोशित थे कि छह दिन पहले जब परिजन थाने में बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने दुर्व्यवहार कर भगा दिया था।
दोनों हाथ कटे हुए थे और दोनों आंखें निकाल ली गई
-बुधवार की दोपहर परिजनों को घर के पास ही एक झाड़ी में शव मिला।
-पता चला शव 6 दिन (15 दिसंबर) से लापता चार वर्षीय चंदना सिंह का है।
-शव बुरी तरह क्षत-विक्षत किया हुआ था। दोनों हाथ कटे हुए थे। दोनों आंखें निकाल ली गई।
-सूचना मिलने पर पहुंचे एसआई अश्विनी कुमार पांडे जब घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे थे, तभी बच्ची की नानी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने उनका घेराव कर दिया।
-महिलाओं ने कहा कि एक तो जिस दिन हम लोग थाने गए थे, उस दिन केस नहीं लिया गया।
-दूसरे दिन जाने पर गालीगलौज करते हुए मारपीट की गई। कुछ देर बाद महिलाएं उग्र हो गई और एसआई को इंस्पेक्टर राम प्रसाद के सामने ही रस्सी से बांध दिया। उनकी खूब पिटाई भी की।
कोई सुराग नहीं मिल सका
-ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने बच्ची के पिता मंगल सिंह एवं उसके मामा रवि सिंह समेत आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषी अश्विनी कुमार पांडेय को निलंबित किया जाएगा।
-तब जाकर ग्रामीण माने और पांडे को मुक्त किया। फिलहाल हत्या का कारण और आरोपियों के संबंध में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है।