लाचारी में पहली बार उठाया देह व्यापार का कदम, और हुआ ये..

काशीपुर : विजयनगर नई बस्ती में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इसे एक दंपती चला रहा था। इसका खुलासा पुलिस ने मोहल्ले के लोगों ने किया है।

विजयनगर नई बस्ती निवासी रिजवान व उसकी पत्नी मोमिना एक महिला के जरिये सेक्स रैकेट का कारोबार चला रहा था। यहां युवतियां व महिलाएं कुछ युवकों के साथ लक्जरी कार से आती थीं और कुछ समय अश्लील हरकतें कर चले जाते थे। मोहल्लेवासियों ने सोमवार को खुद इन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिए। पकड़ी गई एक महिला का कहना था कि पति कुछ नहीं करता है। एक महिला ने यह कह कर उन्हें यहां लाया था कि युवक को खुश कर दो, कुछ काम दिलवा देगा। युवक की काफी पकड़ है और कहीं न कहीं रोजगार दिलवा देगा। एक महिला का कहना था कि उसके बेटे की पसली चल रही है। इसके इलाज के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए यहां यह काम करने को राजी हुआ। कहा कि पहली बार आया था और पकड़ी गई।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …