बिहार के दरभंगा से गायब हुए इंजीनियरिंग के एक छात्र का शव पटना से बरामद हुआ है.
मृतक का नाम ज्ञानवर्धन है जो काफी दिनों से गायब था. लड़के के शव को राजधानी पटना की पुलिस ने बरामद किया है. पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक्जीविशन रोड से पुलिस ने ज्ञानवर्धन का शव बरामद किया है.
दरभंगा के लहेरियासराय थाना में ज्ञानवर्धन के अभियंता पिता ने उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इस केस की छानबीन पुलिस कर रही थी लेकिन पुलिस उसे बरामद नहीं कर सकी थी जिसके बाद पटना में उसका शव मिला.
शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है. फिलहाल परिजनों ने गांधी मैदान थाने में अपहरण और हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी है. मामले को लेकर दरभंगा और पटना पुलिस एक साथ छानबीन में जुटी हुई है.