उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र के जंगल फिर आग के चपेट में

उच्च हिमालयी क्षेत्र में 3400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बुर्फू गांव के आसपास के जंगलों में तीन दिन से भीषण आग लगी है।

आग ने करीब छह किलोमीटर के दायरे को अपनी चपेट में ले लिया है। दुर्लभ वन्यजीवों और बुर्फू गांव के मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है।
आशंका है कि अवैध रूप से शिकार करने वालों ने यह आग लगाई होगी।

वन रेंजर लवराज सिंह ने वनकर्मियों को मौके के लिए रवाना तो कर दिया है, लेकिन उन्हें बुर्फू पहुंचने में तीन दिन लग जाएंगे।
मुनस्यारी से 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बुर्फू माइग्रेशन गांव है। अक्तूबर के अंत में गांव के लोग घरों में ताले डालकर घाटियों को निकल आए हैं।
हालांकि, गांव में कुछ लोग पहरेदारी के लिए रुके हैं। उन्होंने ही बुर्फू के आसपास के जंगलों में भीषण आग लगने की सूचना तहसील प्रशासन को दी।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …