उप राष्ट्रपति की पत्नी ने दरगाह में चढ़ाई चादर और देश में शांति की दुआ मांगी!

बीती रोज उप राष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी कलियर पहुंची। यहां उन्‍होंने पिरान कलियर पहुंचकर साबिर पाक की दरगाह पर चादर चढ़ाई।

 
कलियर (हरिद्वार):  उप राष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने रविवार देर शाम पिरान कलियर पहुंचकर साबिर पाक की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस दौरान उन्होंने देश में अमन और शांति की दुआ मांगी।

इसके उपरांत उन्होंने नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद सलमा अंसारी ने दरगाह परिसर में भ्रमण भी किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक चौबंद रही। प्रशासन की ओर से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित, शायर अफजल मंगलौरी, दरगाह प्रबंधक आरिफ रसीद ने उनकी अगवानी की। सोमवार को वह दिल्ली रवाना होंगी।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …