28 साल की उम्र में 11 शादी कर पतियों को लगाया चूना

बॉलीवुड फिल्म डॉली की डोली में एक नामी अदाकारा दुल्हन बन शादी के कुछ दिनों बाद दूल्हों को लूट लेती थी. रियल लाइफ में इंदौर की मेघा भार्गव नाम की युवती ने कथित तौर पर 11 अमीरों को कुछ इसी तरह से धोखा दिया, जिसे आखिरintercaste-marriageकार नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, केरल पुलिस और नोएडा में उसके समकक्ष पुलिसकर्मियों के एक दल ने 10 से अधिक पुरुषों से शादी रचाकर उनसे लाखों रुपए और आभूषणों की ठगी करने वाली महिला और उसके दो साथियों को नोएडा के सेक्टर 120 से गिरफ्तार किया है

कोच्चि के रहने वाले लॉरेन जस्टिन ने अक्टूबर में अपनी पत्नी मेघा भार्गव के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उसने आरोप लगाया था कि शादी के कुछ समय बाद उसकी पत्नी 15 लाख रुपये के आभूषण लेकर लापता हो गई थी.

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान केरल पुलिस ने पाया कि जस्टिन ऐसा चौथा शख्स था जिसे मेघा ने अपनी ठगी का शिकार बनाया था. केरल में उसने चार लोगों से शादी की थी और इन सभी के साथ ठगी की थी.

केरल, मुंबई, पुणे, राजस्थान और इंदौर में अब तक उसने कुल 11 लोगों से शादी की थी.

उन्होंने बताया कि मेघा अक्सर तलाकशुदा और दिव्यांग पुरूषों को अपना निशाना बनाती थी और शादी के कुछ दिन बाद वह अपने पति और परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ मिला हुआ खाना देती थी और फिर नकद और आभूषण के साथ चंपत हो जाती थी.

एसपी (नगर) दिनेश यादव ने बताया, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के जरिए यहां के सेक्टर 120 में आम्रपाली जोडियाक सोसाइटी के एक घर में महिला का पता चला और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.’’ पुलिस ने बताया कि उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …