अरवल। भीड़ प्रेमी को पीट रही थी और प्रेमिका उसे छोड़ देने की गुहार लगा रही थी। इसके बाद भीड़ ने दोनों से एक-दूसरे से कान पकड़वाए और बंधक बना लिया। बाद में पुलिस ने उन्हें छुड़ाया, फिर थाने में शादी करा दी। घटना अरवल के मखमिलपुर स्थित काली घाट की है।
जानकारी के अनुसार छठ पूजा के दौरान जिले के टेकारी के रहने वाले रिशु कुमार को अपने रिश्ते के भाई की ससुराल में पड़ोस की एक लड़की से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो बातों का सिलसिला मुलाकातों में बदला। दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। लेकिन, गांववालों को यह नागवार गुजरा।
छठ के प्रात:कालीन अर्घ्य के दौरान प्रेमिका घूमने के बहाने मखमिलपुर घाट पहुंची, जहां प्रेमी पहले से ही इंतजार कर रहा था। वहां प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया। इसपर नजर पड़ते ही प्रेमिका के गांव के लोगों ने प्रेमी को पकड़ कर पीटना आरंभ कर दिया। इसपर प्रेमिका अपने प्यार की दुहाई देकर उसे बचाने की कोशिश करने लगी।
प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ होटल के कमरे मे बनाया प्लान, लेकिन….
घाट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रेमी जोड़े को भीड़ के कब्जे से मुक्त कराया। पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका के परिजनों को बुलाया तथा दोनों की शादी का बांड भरवाया।
Check Also
बिहार के बक्सर में होगा बुलेट ट्रेन का स्टॉपेज ,दिल्ली तक का सफर महज छह घंटे में होगा पूरा
बिहार से दिल्ली जाने के लिए भारतीय रेलवे एक बड़ी सौगात लोगों को देने वाली …