एक करोड़ की फिरौती की मांग, मेडिकल छात्रा हुई अपहरण का शिकार

बिहार के भागलपुर में एक मेडिकल छात्रा का अपहरण कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार अपहर्ताओं ने उसे छोड़ने के बदले एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। अपहरण की घटना शुक्रवार की देर शाम हुई।
मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक बेलगांव में रहकर एमडी की पढ़ाई कर रही भागलपुर की शाश्वती शुक्रवार की देर शाम से लापता है। वह छठ के समय भागलपुर स्थित अपने घर आई थी। बताया जा रहा है कि अपहृत छात्रा के पिता व भागलपुर स्थित आर्यभट्ट इंस्टीच्यूट के निदेशक अजय राय से अपहर्ताओं ने देर रात फोन कर एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।
आतंकियों की मुठभेड़ में मौत पर लालू ने उठाए सवाल
घटना के बाद से शाश्वती के भागलपुर स्थित घर पर परिचितों का आजा-जाना लगा हुआ है। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
ये हैं बिहार की डॉन सिस्टर्स, कारोबारी के अपहरण में दिया डॉन का साथ

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …