धमाके से गूंज उठा बाड़ेछीना, एक के बाद एक कर फटा 6 सिलेंडर!

बाड़ेछीना में बीती रात धमाकों के साथ होटल और घर में रखे चार रसोई गैस के सिलेंडर फट गए। आग बुझाने के फेर में एक महिला भी घायल हो गई। गमीनत रही कि लोग भागकर जान बचाने में सफल रहे।

 

अल्मोड़ा: शहर से बीस किलोमीटर दूर बाड़ेछीना देर रात धमाकों से गूंज उठा। मुख्यमार्ग पर बने होटल में लगी आग के बाद वहां रखे चार और पड़ोस में रखे दो सिलेंडर धमाके के साथ फट गए। इससे होटल की मोटी दीवार और पड़ोसी की दीवार तथा छत हवा में उड़ गई। इसके पत्थर कई सौ मीटर दूर तक जा कर गिरे। आग बुझाने में एक महिला का कूल्हा टूट गया। इसके अलावा सात लाख से अधिक के गहने, नकदी व अन्य सामान जल गया। अल्मोड़ा-सेराघाट मोटरमार्ग पर स्थित बाड़ेछीना के पास कुमौली गांव निवासी किशन दत्त जोशी व भाई हंसा दत्त की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। इसी दुकान के नीचे छानी निवासी धन सिंह सुप्याल ने किराये पर दुकान ले रखी है। इसमें वह अपना होटल चलाते है। इसके ठीक बगल में हीरा बल्लभ अपने बेटे प्रेम, बहू नीमा व पोते शिवानी व करन के साथ रहते है। बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे अचानक होटल में आग लग गई। उस वक्त पूरा बाड़ेछीना सोया हुआ था। होटल में लगी आग ने कुछ ही देर में हीरा के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग हीरा बल्लभ के दरवाजे से दाखिल हुई। पूरा परिवार कुछ समझ पाता, आग और भयावह हो गई। आग बुझाने के बजाय परिवार ने बाहर भाग निकलने में ही भलाई समझी। जैसे ही परिवार बाहर निकला होटल में रखे चार सिलेंडर एक बाद एक जोरदार धमाके के साथ फट गए। इससे पूरे बाड़ेछीना में हलचल मच गई।

इसी बीच हीरा के घर में रखे दो और सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट पड़े। इन धमाकों में होटल की कई फीट मोटी दीवार, घर की छत और दीवार धमाके के साथ उड़ गए। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना आलाधिकारियों और दमकल को दी, लेकिन दमकल करीब एक घंटा बाद घटना स्थल पर पहुंची। इसबीच करीब दो हजार ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो चुके थे। पास ही मौजूद पानी की टंकी की मदद से आग को काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए। आग बुझाने में होटल के बगल में मौजूद हंसा देवी की पत्नी कविता (30) भी आग बुझाने में जुटी थी। जिसका बाल्टी से पानी डालते वक्त पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। जिससे उसका कूल्हा टूट गया। उसे इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होटल स्वामी धन ने बताया कि आग से करीब चार लाख का सामान जलकर राख हो गया। हीरा बल्लभ ने बताया कि उनकी 50 हजार की नगदी और करीब सात तोला सोना आग में नष्ट हो गया।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …