जम्मू : एक युवक को बीस ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा नानक नगर के खालसा चौक पर लगे नाके पर पुलिस ने है। युवक कार में सवार होकर नानक नगर से गुजर रहा था। तस्कर की पहचान रंजीत चौधरी उर्फ ¨रकु उर्फ जोहल निवासी माडल टाउन, गंग्याल के रूप में हुई है।
गांधी नगर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर तारिक अहमद ने एसएचओ बिश्नेश कुमार के नेतृत्व में नाके पर आरोपी की कार को रोका तो उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी की तलाशी के दौरान उससे बीस ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले काफी समय से शहर के युवाओं में मादक पदार्थो की सप्लाई करता आ रहा है। इस हेरोइन को भी उसने युवाओं को सप्लाई करना था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हेरोइन के खरीददार कौन हैं और वह इस खेप को कहां से लेकर आया था।