एक लैला के दो दीवाने, सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा!

इस लैला के दो दीवाने बीच सड़क पर भिड़ गए। तमाशा देखने के लिए लोगाें की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन, झगड़ा के दौरान जब चाकूबाजी होने लगी तो लोगों ने हस्तक्षेप किया। घटना दरभंगा की है।

दरभंगा। एक लैला के दो दीवाने भिड़ गए और सड़क पर तमाशाइयों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान एक ने जब दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जब लोगोंं ने उसे पकड़कर इश्क का भूत उतार दिया। घटना दरभंगा कि बेंता ओपी क्षेत्र के अयाची नगर मोहल्ले में हुई।

जानकारी के अनुसार किराए के मकान में रहने वाला एक लड़का मनीष मोहल्ले की एक लड़की के पीछे दीवाना था। मोहल्ले का स्थानीय निवासी जय कुमार भी लड़की काे चाहता था। दीवानगी की हद ऐसी कि दोनों एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते थे। इसी विवाद में रविवार की शाम में दोनों में जमकर मारपीट हुई।

दोनों के इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने सड़क पर भीड़ उमड़ पड़ी। लोग मामले में हस्तक्षेप करने के बदले मजा लेने के मूड में थे। लेकिन, इसी बीच मनीष ने जय कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद भीड़ ने मनीष को पकड़कर जमकर पीटा। बाद में पुलिस ने उसकी जान बचाई।

बेंता ओपी पर पुलिस पूछताछ में मनीष ने बताया कि जय कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिनों से उसके साथ लगातार मारपीट कर रहा था। झगड़े की जड़ में एक लड़की से दोस्ती थी। अब उस लड़की ने जय के साथ दोस्ती कर ली है। इसी बात को ले कर दोनों के बीच लड़ाई होती रही है।

बेंता ओपी प्रभारी रूपक कुमार अम्बुज ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया। दोनों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। ओपी प्रभारी ने बांड भरवा कर मनीष को रिहा कर दिया।

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …