रायपुर।छत्तीसगढ़ की 16वीं वर्षगांठ पर राज्योत्सव का शुभारंभ करने आए पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां नया रायपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। भाषण के दौरान उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए वह भावुक हो गए। उन्होंने कहा- “एक गरीब मां जब लकड़ी जलाकर घर का खाना बनाती है तो एक दिन में 400 सिगरेट का धुआं फेफड़े के अंदर जाता है। तो मां का क्या होगा, उनके बच्चों का क्या होगा और देश के भविष्य का क्या होगा?”
मोदी ने और क्या-क्या कहा…
– पीएम ने आगे कहा- “तो क्या गरीब मांओं को हम उनके नसीब पर छोड़ देंगे।”
– “इसलिए हमने फैसला किया है कि अगले तीन सालों में पांच करोड़ गरीब परिवारों को गैस का कनेक्शन देंगे।”
– “इससे जंगल भी कटने से बचेगा।”
– मोदी ने कहा- “10-15 साल पहले एमपी-एमएलए की सिफारिश से गैस कनेक्शन मिलता था, अब आसान हो गया है।”
– पीएम ने आगे कहा- “तो क्या गरीब मांओं को हम उनके नसीब पर छोड़ देंगे।”
– “इसलिए हमने फैसला किया है कि अगले तीन सालों में पांच करोड़ गरीब परिवारों को गैस का कनेक्शन देंगे।”
– “इससे जंगल भी कटने से बचेगा।”
– मोदी ने कहा- “10-15 साल पहले एमपी-एमएलए की सिफारिश से गैस कनेक्शन मिलता था, अब आसान हो गया है।”
जंगल सफारी की तारीफ
– भाषण से पहले मोदी ने जंगल नया रायपुर में जंगल सफारी का उद्घाटन किया।
– उसके अलावे पंडित दीनदयाल की प्रतिमा का अनावरण, दीनदयाल सर्कल व एकात्म पथ का लोकार्पण भी किया।
– भाषण में जंगल सफारी की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे देश और विदेश से लोग इसे देखने आएंगे।
– मोदी ने कहा- “चाय बेचने वाले को भी रोजगार मिलेगा टूरिज्म में। छत्तीसगढ़ भविष्य का बड़ा टूरिज्म डेस्टिनेशन होगा।”
– एकात्म पथ की तारीफ करते हुए कहा- “50 साल बाद जब कोई छत्तीसगढ़ आएगा और एकात्म पथ देखेगा तो कहेगा कि आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ भी ऐसा शानदार विकास कर सकता है।”
– उसके अलावे पंडित दीनदयाल की प्रतिमा का अनावरण, दीनदयाल सर्कल व एकात्म पथ का लोकार्पण भी किया।
– भाषण में जंगल सफारी की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे देश और विदेश से लोग इसे देखने आएंगे।
– मोदी ने कहा- “चाय बेचने वाले को भी रोजगार मिलेगा टूरिज्म में। छत्तीसगढ़ भविष्य का बड़ा टूरिज्म डेस्टिनेशन होगा।”
– एकात्म पथ की तारीफ करते हुए कहा- “50 साल बाद जब कोई छत्तीसगढ़ आएगा और एकात्म पथ देखेगा तो कहेगा कि आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ भी ऐसा शानदार विकास कर सकता है।”
भाई दूज पर बहनों को नमन
– पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि पूरा देश दीपावली की खुशी में डूबा है।
– उसके बाद कहा- “जब माताओं-बहनें आशीर्वाद देती हैं तो आपकी कार्य करने की शक्ति अनेकों गुना बढ़ जाती है।”
– “आज पूरा छत्तीसगढ़ भाई दूज के लिए तैयार है। बहनों ने, विशेषकर आदिवासी बहनों ने मुझे आशीर्वाद दिया है। मैं सभी बहनों को नमन करता हूं।”
– “आपका भाई मां-बहनों के कल्याण में कोई कमी नहीं रखेगा।”
– पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि पूरा देश दीपावली की खुशी में डूबा है।
– उसके बाद कहा- “जब माताओं-बहनें आशीर्वाद देती हैं तो आपकी कार्य करने की शक्ति अनेकों गुना बढ़ जाती है।”
– “आज पूरा छत्तीसगढ़ भाई दूज के लिए तैयार है। बहनों ने, विशेषकर आदिवासी बहनों ने मुझे आशीर्वाद दिया है। मैं सभी बहनों को नमन करता हूं।”
– “आपका भाई मां-बहनों के कल्याण में कोई कमी नहीं रखेगा।”
कांग्रेसियों ने विरोध में किया जेल भरो आंदोलन
– मोदी के दौरे के विरोध में प्रदेश भर में कांग्रेसियों ने जेल भरो आंदोलन किया।
– अकेले रायपुर के सरस्वती नगर थाने में 1100 कांग्रेसियों ने थाने का घेराव कर गिरफ्तारी दी।
– प्रदेश भर से कांग्रेसियों द्वारा हजारों की संख्या में गिरफ्तारी दिए जाने की खबर है।
– मोदी के दौरे के विरोध में प्रदेश भर में कांग्रेसियों ने जेल भरो आंदोलन किया।
– अकेले रायपुर के सरस्वती नगर थाने में 1100 कांग्रेसियों ने थाने का घेराव कर गिरफ्तारी दी।
– प्रदेश भर से कांग्रेसियों द्वारा हजारों की संख्या में गिरफ्तारी दिए जाने की खबर है।
मोदी ने दी ये सौगातें
सौर सुजला योजना- इस नई योजना में किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए उन्हें आकर्षक अनुदान पर सौर ऊर्जा से चलने वाले सिंचाई पम्प दिए जाएंगे।
जंगल सफारी-यह नया रायपुर के लिए एक ऑक्सीजोन है। कृत्रिम तरीके से बना एशिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी।
बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस)- रायपुर और नया रायपुर के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट। रायपुर में दो पिक-अप प्वाइंट, नया रायपुर में 10 बस शेल्टर तथा 1 बस डिपो।
एकात्म पथ-रेलवे स्टेशन और राजधानी परिसर के बीच 2.25 कि.मी. लंबाई और 200 मीटर की चौड़ाई में 30 करोड़ रुपए की लागत से एकात्म पथ का निर्माण किया गया है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा- बीजेपी के रोल मॉडल व एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 15 फीट और 14 टन की यह प्रतिमा संगमरमर के पत्थरों से निर्मित है।
सौर सुजला योजना- इस नई योजना में किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए उन्हें आकर्षक अनुदान पर सौर ऊर्जा से चलने वाले सिंचाई पम्प दिए जाएंगे।
जंगल सफारी-यह नया रायपुर के लिए एक ऑक्सीजोन है। कृत्रिम तरीके से बना एशिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी।
बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस)- रायपुर और नया रायपुर के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट। रायपुर में दो पिक-अप प्वाइंट, नया रायपुर में 10 बस शेल्टर तथा 1 बस डिपो।
एकात्म पथ-रेलवे स्टेशन और राजधानी परिसर के बीच 2.25 कि.मी. लंबाई और 200 मीटर की चौड़ाई में 30 करोड़ रुपए की लागत से एकात्म पथ का निर्माण किया गया है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा- बीजेपी के रोल मॉडल व एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 15 फीट और 14 टन की यह प्रतिमा संगमरमर के पत्थरों से निर्मित है।