एनडी तिवारी, अटकलें तेज, कुमार विश्वास थाम सकते हैं BJP का दामन

यूपी और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बजने के बाद से सियासी अटकलों का दौर जारी है। अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आप नेता कुमार विश्वास और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

 

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, कुमार विश्वास भाजपा के टिकट पर साहिबाबाद सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन जब मंगलवार रात उनसे इसके संबंध में पूछा गया था तो उन्होंने इससे इनकार किया था।

 

वहीं, उत्तराखंड के कद्दावार कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी के अपने बेटे रोहित शेखर के साथ बुधवार को भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं

 

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तराखंड कांग्रेस के बडे़ नेता और मंत्री यशपाल आर्य सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए थे, वहीं यूपी में बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी भाजपा में आ गए। मतदान से पहले नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला चल रहा है।

 

यूपी में सात चरणों में और उत्तराखंड में एक चरण में मतदान होना है। उत्तराखंड में 15 फरवरी को मतदान होगा। वहीं यूपी में 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 4 मार्च और 8 मार्च को मतदान होंगे। चुनाव परिणाम 11 मार्च को आएंगे।

 

 

Check Also

आखिर क्यों बरसे भाजपा पर खड़गे ?

राहुल गांधी , गांधी परिवार के चौथे नेता के रूप में पठानकोट में जनसभा करने …