एशियाई बाजारों की मिली-जुली शुरुआत

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है वहीं यूएस मार्केट कल रात गिरावट के साथ बंद हुए थे। क्रूड में आज 1 फीसदी से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिल रही है। जिससे एशियाई बाजार में रिकवरी देखने को मिली है। वहीं यूएस राष्ट्रपति पद के इलेक्शन की चिंता में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। फेडरल रिजर्व ने भी अपनी बैठक में ब्याज दरें नहीं बढ़ाई।
एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख
एशियाई बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई लेकिन क्रूड में तेजी से एशियाई बाजारों में भी रिकवरी देखने को मिल रही है। निक्केई 1.76 फीसदी, हैंगसैंग 0.25 फीसदी गिरकर और शंघाई इंडेक्स 0.01 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है वहीं एसजीएक्स निफ्टी में 0.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
यूएस मार्केट में गिरावट
यूएस मार्केट में कल रात गिरावट का रुख देखने को मिला। फेडरल रिजर्व ने कल अपनी बैठक में अनुमान के मुताबिक ब्याज दरो में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं यूएस में राष्ट्रपति पद के चुनाव का प्रेशर अमेरिकी बाजारों पर देखने को मिला। डाव जोंस इंस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स 1.47 फीसदी, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.65 फीसदी और नेसडेक 0.93 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

Check Also

कानपुर की सबसे बड़ी होजरी मार्केट में लगी आग

कानपुर के सबसे बड़े होजरी मार्केट हमराज कॉन्प्लेक्स में गुरुवार देर रात 1 बजे करीब …