एस. रामादुरई ने NSDC और NSDA के चेयरमैन पद से दिया इस्‍तीफा

नई दिल्‍ली. एस. रामादुरई ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी (एनएसडीसी) और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीए) के चेयरमैन पद से इस्‍तीफा दे दिया है। वाइस चेयरमैन रोहित नंदन ने नए चेयरमैन की नियुक्ति तक एनएसडीसी और एनएसडीए प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया है। रामादोरई को 2013 में कैबिनेट रैंक के साथ एनएसडीसी का चेयरमैन नियुक्‍त किया गया था।
कौन है एस. रामादुरई?
– सुब्रमण्‍यम रामादुरई 996 से 2009 के दौरान टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर थे।
– इसके बाद उन्‍हें टीसीएस का वाइस चेयरमैन नियुक्‍त किया गया। वह इस पद पर अक्‍टूबर 2014 तक बने रहे।
– रामादुरई की लीडरशिप से टीसीएस 40 करोड़ डॉलर की रेवेन्‍यू वाली कंपनी से 6 अरब डॉलर की रेवेन्‍यू वाली देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्‍सपोर्टर कंपनी बन गई।
– रामादुरई भी टाटा इंस्‍टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस और एयरएशिया इंडिया चेयरमैन भी हैं। रामादुरई बीएसई के भी चेयरमैन रह चुके हैं।
– दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से फिजिक्‍स में बैचलर करने के बाद उन्‍होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से बीई-इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और कंप्‍यूटर साइंस में M.Sc. किया।
– एस. रामादुरई को 2006 में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्‍मान ‘पद्म भूषण’ से सम्‍मानित किया गया।

Check Also

कानपुर की सबसे बड़ी होजरी मार्केट में लगी आग

कानपुर के सबसे बड़े होजरी मार्केट हमराज कॉन्प्लेक्स में गुरुवार देर रात 1 बजे करीब …