ऐसा करने से आप फिर से हो सकती है वर्जिन, जानिए कैसे

योन सम्बन्धो को लेकर कई बार हमारे मन में ख्याल आता है कि काश हमारी योनि पहले कि तरह ही एक दम सिकुड़ी हुई तथा टाइट हो. किन्तु लगातार सम्भोग करने के बाद या बच्चे होने के बाद इसमें स्वाभाविक रूप से ढीलापन आ जाता है. जिसका असर हमारे सेक्स सम्बन्ध पर भी होता है. एक बार योनि के ढीले हो जाने के बाद उसे फिर से पहले कि तरह बनाना मुश्किल होता है. किन्तु हम आपको बता रहे है ऐसे कुछ उपाय जिनसे आप फिर से वर्जिन बन सकती है.

download (1)

ऐसा करने से आप फिर से हो सकती है वर्जिन

वर्जिन शब्द से तात्पर्य योनी के टाइट होने से है. वर्जिन का अर्थ अनछुआ भी होता है. अगर आपने किसी के साथ सम्भोग किया है तो आप वर्जिन नहीं हो सकते. इसी के साथ हम आपको बता दे कि फिर से वर्जिन बनने के लिए आज तक कोई दवाई नहीं बनी है. ढीलापन योनी में नहीं, बल्कि पेल्विक प्लोर की मांसपेशियों में आता है. जिसे बिना दवाई के योग द्वारा भी दूर किया जा सकता है. योनि को टाइट बनाने  के लिए कुछ खास तरिके के योग होते है, जो फिर से वर्जिनिटी प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण होते है.

7488_0ae2fe856cfac2e32

इसके अलावा इसका सबसे महत्वपूर्ण तरीका है ऑर्गाज़्म प्राप्त करना आप जितना ऑर्गाज़्म प्राप्त करते है उतना ही संकुचन आपकी योनि कि मांसपेशियों में होता है, जो आपकी योनि को सिकुड़ने में मदद करती है. जितना ज्यादा आप ऑर्गाज़्म प्राप्त करती हैं, उतनी ही ज्यादा आपकी पेल्विक फ्लोर मांसपेशियां टोन होती हैं.

feature-open-uri20140911-2-qa1mbz-

कीगल एक्सरसाइज भी आपकी वर्जिनिटी को लौटाने में मददगार साबित होती है. सामान्य तोर पर जब बच्चे पैदा होते है जिसके बाद योनि कि मांसपेशिया अपने आकार में आने के लिए कम से कम 6 महीने का समय लेती है. इसी के साथ हार्मोन्स में बदलाव होने कि वजह से भी योनि कि  वैजाइनल वॉल अर्थात योनि कि दीवार मोटी होती जाती है. जिसको हम सामान्यतौर पर कम नहीं कर सकते है. इसी के साथ योनि का लचीलापन भी खत्म हो जाता है. जिसके लिए कीगल एक्सरसाइज जरुरी होती है. जिससे आप अपनी योनि को फिर से लचीली कर सकती है. और बेहतरीन सम्भोग का सुख प्राप्त कर सकती है.

Check Also

‘रिंकू सिंह की यात्रा जीवन का सबक है, भारत कॉल-अप बहुत दूर नहीं है’: इंडिया ग्रेट की साहसिक भविष्यवाणी

कोलकाता: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से …