किसिंग गर्ल करना चाहती हैं ऐसी मोहब्बत..

मुंबई।  वाणी कपूर इन दिनों काफी हॉट टॉपिक हैं। कारण बड़े परदे पर उनके दर्जनों किसेज़ का ख़ुलासा हो गया है लेकिन वाणी को अब मोहब्बत करनी है। बड़े परदे पर। वो भी वीर-ज़ारा और लम्हें जैसी।

जी हां , ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के तीन साल बाद परदे पर लौट रही वाणी कपूर की तमन्ना है कि यश चोपड़ा की फिल्म ‘लम्हे’ और ‘वीर ज़ारा’ का अगर कभी रीमेक बने तो वो उन दोनों फिल्मों काम करें । जागरण डॉट कॉम से हुई बातचीत में अपने दिल की एक चाहत का खुलासा करते हुए वाणी ने बताया “वैसे तो मैं हॉलीवुड फिल्मों की दीवानी हूं लेकिन यश चोपड़ा की फिल्म ‘लम्हे’ और ‘वीर-ज़ारा’ मेरी पसंदीदा हैं। शाहरुख़ खान की ‘दिल से’, ‘स्वदेश’ और चक दे इंडिया भी मेरी फेवरेट फिल्मो में से एक है। प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘बर्फी’ मुझे बहुत पसंद आई थी लेकिन मुझे लेकर अगर कभी किसी फिल्म का रीमेक बनाया जाय तो मैं चाहूंगी कि वीर-ज़ारा’ और ‘ लम्हें बनाई जाए और इस रीमेक में मुझे आप कोई भी रोल दे दो मैं बिना किसी ना-नुकुर के कोई भी किरदार निभा लूंगी।” वाणी अपने ड्रीम रोल पर आगे बात करते हुए कहती हैं “कुछ और भी फिल्मे हैं ,अगर उनका रीमेक बनेगा तो मैं ज़रूर उन फिल्मो में काम करूंगी । जैसे मुझे शाहरुख़ खान और मनीषा कोईराला की फिल्म ‘दिल से’ में मनीषा का रोल बहुत अच्छा लगा था। प्रियंका चोपड़ा का फिल्म ‘बर्फी” वाला झिलमिल का किरदार भी मैं करना चाहूंगी।”

Check Also

राखी सावंत ने लिया बड़ा फैसला

राखी सावंत हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है। रखी ने एक बहुत बड़ा फैसला …