रिद्धि डोगरा और उनके भाई अक्षय डोगरा टीवी के पॉपुर एक्टर-एक्ट्रेस हैं। दोनों ने कई सीरियल में लीड रोल कर अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में रिद्धि ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा खुलासा किया जिसे सुन हर कोई चौंक गया।
उन्होंने बताया कि एक प्रोजेक्ट में उन्हें और उनके भाई को रोमांटिक कपल का रोल ऑफर किया गया था। रिद्धि ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि मेकर्स ने क्या सोचकर इस तरह का ऑफर हमारे सामने रखा।
रिद्धि और अक्षय ने तुरंत इस ऑफर को ठुकरा दिया। बता दें कि दोनों को शो ‘वारिस’ के रोमांटिक ट्रैक के लिए बतौर कपल अप्रोच किया गया था। रिद्धि ने ये बात TOI से बातचीत के दौरान कही।
वहीं अक्षय ने इस बारे में कहा, ‘रिद्धि और मुझे दोनों को साथ काम करना पसंद है। लेकिन बतौर कपल नहीं। ऐसा नहीं है कि मेकर्स को यह पता नहीं था कि हम भाई-बहन हैं। बावजूद इसके उन्हें हमें ऐसा ऑफर देने में कुछ भी अजीब नहीं लगा।’
रिद्धि ने सीरियल ‘मर्यादा : लेकिन कब तक’ में लीड रोल किया था। इसके साथ ही वो ‘झूमे जिया रे’, ‘सेवन’, ‘मात पिता के चरणों में स्वर्ग’, ‘लागी तुझसे लगन’ और ‘सावित्री’ जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं