ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के मैच में पहुचे महेंद्र सिंह धोनी के पाकिस्तानी फैन

पाकिस्तानी:क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेल रही है. जाहिर है जब कोई टीम विदेश दौरे पर जाती है, तो उसके फैन भी उतसाहवर्धन के लिए वहां पहुंच जाते हैं. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान टीम के साथ भी है और ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी फैन देखे जा रहे हैं, लेकिन मेलबर्न टेस्ट के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला कि सब चकित रह गए. मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs Pakistan) के बीच था, लेकिन वहां टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahnedra Singh Dhoni) के फैन की चर्चा जोरों पर रही. देखते ही देखते उसकी फोटो वायरल हो गई. नीचे पढ़िए कि दोनों देशों के फैन्स ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी…

जैसा कि आप जानते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से क्रिकेट के रिश्ते नहीं हैं, लेकिन भला फैन्स को कौन रोक सकता है. क्रिकेट का फैन होने के नाते सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है और यह देश से परे भी होती है. जैसा कि आपने पिछले दिनों पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के फैन के बारे में भी पढ़ा होगा, जिसे पुलिस ने अफरीदी की जर्सी पहनने पर गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अफरीदी के प्रति उसकी दीवानगी में कोई कमी नहीं आई. इसी प्रकार मेलबर्न में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच में एक फैन ऐसा दिखा जिसने जर्सी तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पहन रखी थी, लेकिन उसका दिल धोनी के लिए धड़क रहा था..

जर्सी पाकिस्तान की, नाम महेंद्र सिंह धोनी का…
मैच में पाकिस्तान का समर्थन कर रहे इस फैन ने जर्सी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की ही पहन रखी थी, लेकिन उसकी पीठ पर एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम और उनकी जर्सी का नंबर 7 लिखा हुआ था. फिर क्या था मैच के बीच सब उसी की चर्चा करने लगे. ऐसा नहीं है कि धोनी का यह पहला पाकिस्तानी फैन है. इससे पहले भी कई फैन सामने आ चुके हैं, लेकिन वर्तमान संदर्भ में इस फैन का सामने आना अधिक प्रासंगिक हो गया है, क्योंकि पाक के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के भारतीय फैन को लेकर हाल ही में विवाद सामने आया था और अफरीदी ने अपने भारतीय फैन का समर्थन किया था.

Check Also

KKR को मिली 9 रन से मिली जीत, हैदराबाद को मिली हार

IPL 2023 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। …