फैमिली से खुश नहीं थे ओमपुरी पड़ोसी का बड़ा खुलासा, वजह जान कर रह जायेंगे हैरान

मुंबई- ओम पुरी ओकलैंड पार्क, लोखंडवाला के जिस अपार्टमेंट में रहते थे। उसी बिल्डिंग में पड़ोसी वाहिद अली खान (चैयरमैन, शॉन ग्रुप) का भी घर है। ओम पुरी के देहांत के बाद वाहिद अली खान ने से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की। डिप्रेशन से गुजर रहे थे ओम पुरी…
 om-puri
वाहिद अली खान बताते हैं, देखिए मुझे लगता है कि फैमिली को लेकर वे डिप्रेशन में थे। मेरी बातचीत भी होती थी, लेकिन कहीं ना कहीं वो अपनी फैमिली लाइफ से खुश नहीं थे। वो कहते थे- “जिंदगी मेरी इस तरह तन्हा कटी है कि मैं तुमको क्या बताऊं। मैंने जिसपर भी भरोसा किया है, उसने धोखा दिया है।” उनके ये शब्द मैं कभी भी नहीं भूलूंगा। उनका अकेलापन ही उनका दुश्मन था। मैंने उन्हें हंसते हुए तो देखा था, लेकिन उस हंसी के पीछे भी बहुत से गम देखने को मिलते थे।
‘ज्यादा शराब पीने लगे थे ओम पुरी’
वाहिद बताते हैं, वे बहुत ही ज्यादा ड्रिंक करने लगे थे। कभी उन्हें ऑटो वाला छोड़ने जाता तो कभी ड्राइवर उठा के ले जाता था। कल रात हमारी उनसे मुलाकात हुई, वो काफी नशे में थे। उनका ड्राइवर उन्हें संभाल कर ऊपर ले जा रहा था। मैंने उनसे कहा की अंकल कल शॉन (मेरा बेटे) का बर्थडे है तो उन्होंने कहा- “हां हां, मैं कैसे भूल सकता हूं, मैंने उसके लिए गिफ्ट तैयार रखा है। कल आकर दूंगा।” फिर सुबह जब हम उठे तो ये खबर आई, जो काफी शॉकिंग थी। हमने डिसाइड किया है कि आज बेटे का जन्मदिन नहीं मनाएंगे।
ऐसे थी पहली मुलाकात…
“एक बार मेरी और उनकी (ओम पुरी) बहस पार्किंग को लेकर हो गई थी, तो जब हमने उनसे डायरेक्ट बात की तो उन्होंने अच्छे तरीके से हमसे कहा- वाहिद भाई आप प्लीज ये पार्किंग ले लीजिये, आपको इसके लिए मुझे पे करने की जरूरत नहीं है। आप इसे रख लिजिए, इस तरह से हमारे रिलेशन बने। उसके बाद से वे घर के बच्चों के लिए हमेशा कुछ न कुछ ले आते थे। वो हमारे लिए परिवार बन चुके थे। कुछ दिनों पहले कुछ गेस्ट के बच्चे भी आए थे, जो ओम पुरी जी से मिलना चाहते थे। ओम पुरी साहब बालकनी में थे, हमने बोला कि बच्चे मिलना चाहते हैं। तो वो रेडी भी नहीं थे, लेकिन सभी बच्चों को बुला लिया, आप फोटो भी देख सकते हैं। बच्चे बहुत खुश हुए थे।”
बच्चों से लगाव…
“ओम पुरी अंकल सोसाइटी के सभी बच्चों को बहुत मानते थे। चॉकलेट बांटना, उनके साथ खेलना कूदना, मेरी वाइफ को वो बेटी कहते थे। वे जेंटलमैन थे और बच्चों को बहुत प्यार करते थे। जब फ्लैट में अकेले रहते थे तो बच्चों के लिए चॉकलेट जरूर लाते थे। बहुत घुले-मिले रहते थे। लेकिन पिछले दो सालों से मैंने उनके व्यवहार में काफी बदलाव देखा था। बहुत ही ज्यादा ड्रिंक करने लगे थे।”

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …