औरंगाबाद : पटाखों की 150 दुकानों में लगी भीषण आग

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दीपवाली से ठीक एक दिन पहले एक पटाखा मार्केट में लगी भीषण आग में 150 से ज्यादा स्टाल्स जलकर खाक हो गए। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। चारों ओर फैला धुआं…

– यह पटाखा मार्केट शहर के बीचों-बीच औरंगपुरा के जिलापरिषद मैदान में लगा था।

– दुकानों में आग किस कारण लगी है ये फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि पहले एक दुकान में आग लगी थी और कुछ ही देर में आग ने करीब 150 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

– पटाखा मार्केट में लगी आग का धुआं आसपास के इलाके में फैल गया है। लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की है।

– इस आग से न सिर्फ दुकानें बल्कि आस-पास खड़े वाहन भी जलकर खाक हो गए हैं।

– मैदान में फंसे सैकड़ों लोगों को भी बाहर निकालने की कोशिशे की जा रही हैं।

– फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। ताजा जानकारी के मुताबिक आग बुझाने के चक्कर में दो लोग मामूली रूप से झुलसे हैं।

– फिलहाल दमकल की 10 गाड़िया मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है।

Check Also

गहने बेचने पर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा

महाराष्ट्र के पालघर जिले में मां की तेरहवीं के लिए कान की बाली देने से …