ट्रेन उड़ाने की दी धमकी……. और उड़ गये पुलिस के होश!

बिहार के मोतिहारी स्टेशन पर पाकिस्तानी आतंकी के नाम से ट्रेन उड़ा देने की धमकी मिली। इसके बाद सुरक्षा बलों के होश उड़ गए। घटना के बाद सुरक्षा बल विशे ष सतर्कता बरत रहे हैं।
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर से पोरबंदर तक चलनेवाली पोरबंदर एक्सप्रेस (बापूधाम एक्सप्रेस) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी देनेवाले ने फोन पर खुद को पाकिस्तान का आतंकी बताया। इसके बाद सुरक्षा बलों के होश उड़ गए।
बीते 29 नवंबर की इस घटना के बाद पूरी गाेपनीयता बरतते हुए कार्रवाई की गई। धमकी मोबाइल नंबर नंबर 9887424992 से रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर दी गई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरी गाेपनीयता बरतते हुए ट्रेन की जांच की थी। जब पता नहीं चला था कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। लेकिन, अब यह मामला खुला है।

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक ने घटना का जिक्र करते हुए संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर ट्रेन के रूट पर चौकसी रखने का निर्देश दिया है। इसके आलोक में अन्य ट्रेनों में भी सघन जांच की जा रही है।
इस बीच पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने में लगी हुई है। मोतिहारी के आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप वर्णवाल ने बताया कि वरीय अधिकारी मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। ट्रेनों पर नजर रखी जा रही है।

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …